नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी घुमती गेंदों से पस्त करने वाले टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इंडिया टुडे के अनुसार महरभन सिंह पिछले कई महीनों से पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह के संपर्क में हैं. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जालंधर से चुनाव लड़ सकते हैं.
इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की 6 महीने पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह से मुलाकात हुई थी उस दौरान भी हरभजन सिंह के कांग्रेस में आने की खबरों को तूल मिला था. दिल्ली में मौजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह से बुधवार को फिर किसी प्रिंट के पत्रकार ने सवाल किया कि अगर हरभजन सिंह कांग्रेस में आना चाहें तो ? जिस पर पलट कर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जवाब दिया कि अगर वह आते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है. वहीं हरभजन सिंह के परिवार के नजदीकी सूत्र हरभजन सिंह के कांग्रेस में आने और चुनाव लड़ने की खबरों को निराधार बता रहे हैं.
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे, उस समय भी ये बातें सामने आई थीं कि वो भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और चंड़ीगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन नवजोत ने अभी तक इस प्रकार का कोई ऐलान नहीं किया है.