नई दिल्ली: कप्तान कोहली की टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से करारी हार का सामना करा दिया है. आखिरी टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया कमर कस कर तैयार है और सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कोहली की किलर टीम कमाल पर कमाल कर रही है. अपने तीसरे ही टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरिन बनने वाले करुण नायर स्पेशल टैलेंट हैं. करुण नायर दूसरे इंडियन जिसने 300 का आंकड़ा छुआ है. तभी तो कोहली ने करुण के दो लगातार टेस्ट में फेल होने के बाद भी चेन्नई टेस्ट में उन्हें गोल्डन चांस दिया.
कोहली के कारखाने से इस सीरीज में एक ऐसा टैलेंट भी निकला जो ऑलराउंडर खेल में अश्विन और जडेजा जैसे स्टार्स को टक्कर दे गया. सीरीज की खोज के तौर पर जयंत यादव ने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 73.66 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए 221 रन बनाए. नंबर-9 पर खेलते हुए शतक बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने और ऑफ स्पिनर 3 मैचों में अहम मौकों पर 9 विकेट भी झटके.
कोहली के कारखाना से निकले क्रिकेटर गारंटी वाले product की तरह हैं जिन्हे मौका मिलने के बाद failure के chances बेहद कम रह जाते हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो-