नई दिल्ली : चेन्नई टेस्ट में एक पारी और 75 रन से हराने के बाद भारतीय टीम ने मौजूदा टेस्ट सीरीज 4-0 के एकतरफा अंतर से जीत ली. इस हार के बाद इंग्लैंड के नाम एक सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. टेस्ट मैचों के 139 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई टीम पहली पारी में साढ़े 450 से ज्यादा रन बनाकर भी पारी से हार गई हो.
वहीं भारत-इंग्लैंड सीरीज को 4-0 से जीतकर टीम इंडिया ने 54 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ है कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे भारत के हाथों 4-0 से हार का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत का 5 मैचों की सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन 2-0 था. 1962 में भारत ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था.
इस जीत के साथ ही कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के 16 साल पुराने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अजहर ने 1990 से 1999 के बीच भारतीय टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने 47 टेस्ट में कप्तानी की. 14 टेस्ट मैचों में भारत को जीत मिली वहीं 14 मैचों में हार का सामना भी टीम इंडिया को करना पड़ा.
वहीं अगर कोहली की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने ये मुकाम मात्र 2 साल की कप्तानी में ही हासिल कर लिया है. अब तक कोहली ने 22 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 14 मैचों में टीम जीती है और मात्र 2 में हार का सामना करना पड़ा है. 6 मैच ड्रा रहे हैं.