Advertisement
  • होम
  • खेल
  • HB’d Cheeka : इस क्रिकेटर का जन्मदिन आज, 1983 WC फाइनल में खेली थी बेमिसाल पारी

HB’d Cheeka : इस क्रिकेटर का जन्मदिन आज, 1983 WC फाइनल में खेली थी बेमिसाल पारी

भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत का आज 57 वां जन्मदिन है. चीका के नाम से मशहूर श्रीकांत पूर्व क्रिकेटर और भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं. श्रीकांत ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेमिसाल और मैच जिताऊ पारियां टीम इंडिया के लिए खेली हैं.

Advertisement
  • December 21, 2016 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत का आज 57 वां जन्मदिन है. चीका के नाम से मशहूर श्रीकांत पूर्व क्रिकेटर और भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं. श्रीकांत ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेमिसाल और मैच जिताऊ पारियां टीम इंडिया के लिए खेली हैं. लेकिन 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 38 रनों की पारी को चीका बेहद खास बताते है. इसी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने उस समय की मजबूत टीम वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर विश्व कप पर कब्जा किया था. 
 
श्रीकांत का जन्म 21 दिसंबर 1959 को मद्रास में हुआ था. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 21 साल की उम्र में अहमदाबाद एकदिवसीय मैच से 25 नवंबर 1981 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. वहीं पहला टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ 27 नवंबर 1981 को बॉम्बे में खेला था.  
 
अपने 11 साल लंबे करियर में श्रीकांत ने 43 टेस्ट मैच और 146 एकदिवसिय मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 2062 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है. वहीं 146 एकदिवसिय मैचों में 4091 रन बनाए, जिनमें 12 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. दोनों प्रकार की क्रिकेट में चीका का सर्वश्रेष्ट स्कोर 123 रन रहा. 
 
 

 

Tags

Advertisement