Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चेन्नई मैच : भारत ने पारी और 75 रन से जीता मैच, सीरीज पर 4-0 से कब्जा

चेन्नई मैच : भारत ने पारी और 75 रन से जीता मैच, सीरीज पर 4-0 से कब्जा

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 75 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा भारत-इंग्लैंड श्रंख्ला पर भी 4-0 से कब्जा कर लिया है. भारत के पहली पारी में 759 रन के जबाव में पहली पारी के आधार पर 282 रनों से पिछड़ी इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 207 रन पर ऑल आउट हो गई.

Advertisement
  • December 20, 2016 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया ने एक पारी और 75 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा भारत-इंग्लैंड श्रंख्ला पर भी 4-0 से कब्जा कर लिया है. भारत के पहली पारी में 759 रन के जबाव में पहली पारी के आधार पर 282 रनों से पिछड़ी इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 207 रन पर ऑल आउट हो गई.
 
इंग्लैंड को ऑल आउट करने में स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. जडेजा ने दूसरी पारी में 56 रन पर 7 विकेट झटके. ये रविंद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इस चेन्नई टेस्ट में भारत की ओर से स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. उन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट झटके. पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में उन्हें सात विकेट मिले.
 
मैच में तिहरा शतक बनाने वाले कुलदीप नैयर को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पूरी श्रंख्ला में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना गया है.
 
इससे पहले इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में भारत ने चौथे दिन अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 759 रन पर घोषित की थी. जिसके बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 282 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. ये स्कोर भारत का सर्वश्रेष्ट स्कोर भी है. इस विशाल स्कोर में करूण नायर ने नाबाद 303 रन और के एल राहुल ने 199 रनों की अहम पारियां खेली थीं. 
 

Tags

Advertisement