चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत ने पहली पारी 759 रनों पर घोषित कर दी. इस पारी के रनों में सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का योगदान रहा. जिन्होंने नाबाद 303 रनों की पारी खेली.
करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. खेल खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि उनके सभी साथी उन्हें सम्मान के साथ बधाई दे रहे हैं. उन्हें लगता है कि उन्हें इस भावना से बाहर आने में कुछ दिन का वक्त लगेगा. ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा से काफी बेहतर था.
जडेजा की सलाह
नायर का कहना है कि 300 का स्कोर कभी उनके दिमाग में नहीं आया. 250 रन बनाने के बाद टीम प्रबंधन की पारी घोषित करने की कुछ योजनाएं थी. लेकिन जब 280 के पास पहुंचे तो रविंद्र जडेजा ने ये मौका ना गंवाने की बात कही और 300 रन बनाने की सलाह दी.
नर्वस
नायर ने कहा कि वो 99, 199 और 299 रन के स्कोर पर काफी नर्वस थे. उनका कहना है कि वो अपनी इस भावना को व्यक्त नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि उनके साथी लोकेश राहुल 199 रन पर आउट हो गए.