Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG: पहले शतक को ही ट्रिपल सेन्चुरी में बदलकर करुण नायर ने दिग्गजों को पछाड़ा

INDvsENG: पहले शतक को ही ट्रिपल सेन्चुरी में बदलकर करुण नायर ने दिग्गजों को पछाड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जड़कर कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

Advertisement
  • December 19, 2016 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जड़कर कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
 
पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. उसके बाद अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में भी तब्दील करने में कामयाबी हासिल की लेकिन असली धमाका अभी बाकी था. नायर ने अपने दोहरे शतक को तिहरे शतक में बदल कर सबको चौंका दिया. अपने तीसरे टेस्ट में शतक को तिहरे शतक में चौका जड़कर तब्दील करने वाले करुण नायर ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
 
 
दूसरे भारतीय
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद नायर दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने टेस्ट में तीसरा शतक जड़ा है. करुण ने 381 गेंदों का सामना कर 32 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 303 रनों की नाबाद पारी खेली है.
 
इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के नाबाद 248 रन और और लक्ष्मण के 281 रनों के करियर के बेस्ट स्कोर को भी पछाड़ दिया. 303 रनों की पारी के बाद नायर 319 रनों की वीरेंद्र सहवाग की पारी का रिकॉर्ड तोड़ने से जरूर चूक गए.
 
84 साल में पहले भारतीय
84 साल में नायर पहले भारतीय और विश्व में तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक ही मैच में करियर की पहली सेन्चुरी, डबल सेन्चुरी और ट्रिपल सेन्चुरी लगाई है. तिहरे शतक के बाद नायर ने वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
 
 
सोबर्स की बराबरी
सोबर्स ने भी अपनी पहली शतकीय पारी को तिहरे शतक में तब्दील कर दिया था. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ 365 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सोबर्स के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के बॉब सिम्‍पसन ने भी अपना पहली शतकीय पारी को तिहरे शतक के रूप में बदल दिया था. बॉब ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैनचेस्‍टर में 311 रनों की पारी खेली थी.
 
साझेदारी
हालांकि नायर से पहले विनोद कांबली और दिलीप सरदेसाई ने टेस्ट में अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदलने में कामयाब रहे हैं. अपनी पारी के दौरान करुण नायर ने चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 161 रन, छठे विकेट के लिए आर अश्विन के साथ 181 रन और रविंद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की.
 
नायरा की ट्रिपल सेंचुरी के बाद ही कप्तान विराट कोहली ने 759 रनों पर पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया का टेस्ट इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. करुण नायर ने तिहरे शतक का चौका जड़ने के बाद ऐसे मनाया जश्न… देखें वीडियो…
 

Tags

Advertisement