चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिला. चौथे दिन भारत के बल्लेबाज करुण नायर के तिहरे शतक की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 759 रनों पर पारी घोषित कर दी. नायर ने नाबाद 303 रनों की पारी खेली.
चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों का विकेट लेने के लिए झूझते नजर आए. बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को इतना थकाया की मेहमान टीम के गेंदबाजों के पसीने छूट गए. तीसरे दिन जहां लोकेश राहुल का जलवा देखने को मिला तो वहीं चौथे दिन करुण नायर के नाम रहा. करुण नायर ने चौथे दिन चौका लगाकर तिहरा शतक जड़ दिया.
सहवाग के बाद 300 रन बनाने वाले नायर दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं भारत के टेस्ट इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने साथ ही इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त भी बना ली है. वहीं सहवाग ने भी नायर के तिहरे शतक पर ट्वीट करते हुए उन्होंने 300 रनों के क्लब में शामिल होने पर बधाई दी है.