Ind vs Eng : करुण नायर ने भी लगाया शतक, स्कोर 465 रन
Ind vs Eng : करुण नायर ने भी लगाया शतक, स्कोर 465 रन
चेन्नई : भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच में आज युवा बल्लेबाज करुण नायर ने भी शतक जमा दिया है. यह उनके करियर का पहला सैकड़ा है. नायर ने पूरी पारी में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 122 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं.
December 19, 2016 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच में आज युवा बल्लेबाज करुण नायर ने भी शतक जमा दिया है. यह उनके करियर का पहला सैकड़ा है. नायर पूरी पारी में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 122 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं.
इसके साथ ही भारत का कुल स्कोर 5 विकेट पर 463 रन हो गया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 470 रन बनाए हैं. इस लिहाज से भारतीय बल्लेबाजों को इस सेशन में तेजी से रन बटोरने होंगे ताकि इंग्लैंड को कम से कम 100 रनों तक की लीड दी जा सकी.
इस काम के लिए आर. अश्विनी पर भी सबकी निगाहें हैं. जो नायर का बाखूबी साथ निभा रहे हैं. अश्विन अपने टेस्ट करियर में चार शतक और 9 अर्द्धशतक लगा चुके हैं और आज भी उनसे ऐसी ही करिश्मे की उम्मीद है.
अगर टीम इंडिया 100 से 150 रनों की लीड लेती है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर मानसिक दबाव होगा. वहीं पिच भी धीरे-धीरे स्पिनरों को मदद कर देना शुरू कर देगी.
ऐसे हालात में अश्विन, जडेजा की फिरकी से पार पाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि रविवार को भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज के तौर पर उभर रहे केएल राहुल ने शानदार 199 रन बनाए हैं.
हालांकि वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनके करियर और टीम इंडिया के हिसाब से ऐतिहासिक पारी थी. अगर केएल राहुल मैदान में खूंटा गाड़ कर न खड़े होते तो इंग्लैंड के 470 रनों के जवाब में टीम इंडिया बिखर जाती.