Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PWL-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, पहलवान बजरंग पूनिया सबसे महंगे भारतीय

PWL-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, पहलवान बजरंग पूनिया सबसे महंगे भारतीय

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 2 की नीलामी में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को दिल्ली ने 38 लाख रुपये में खरीद. इसके साथ ही इस लीग में पूनिया भारत से बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी बने.

Advertisement
  • December 17, 2016 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग सीजन 2 की नीलामी में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को दिल्ली ने 38 लाख रुपये में खरीद. इसके साथ ही इस लीग में पूनिया भारत से बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी बने.
 
इस प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 2 में 200 से अधिक पहलवानों की किस्मत आजमाई हुई. इसमें छह फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई. पीडब्ल्यूएल-2 की इस नीलामी में रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जॉर्जिया के व्लादिमेर खिनचेगाशविली को पंजाब ने सबसे ज्यादा 48 लाख रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही वो इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन चुके हैं.
 
पैसा खर्च करने से पीछे नहीं
इस नीलामी में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अजरबेजान के तोग्रुल असगारोव को पंजाब ने 35 लाख रुपये में अपनी तरफ किया. इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने खिलाड़ियों को खुद से जोड़ने के लिए पैसा खर्च करने से भी पीछे नहीं रही.
 
सबसे महंगी पहलवान
दिल्ली ने मारिया स्टैडनिक पर 47 लाख रुपये खर्च किए. जिससे वो इस नीलामी में सबसे महंगी महिला पहलवान बनीं. वहीं भारतीय स्टार साक्षी मलिक को सिर्फ 30 लाख रुपये ही मिले. साक्षी मलिक को 2016 की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ऋतु फोगट ने नीलामी में पछाड़ दिया. जयपुर की फ्रेंचाइजी ने 36 लाख रुपये में फोगट को खरीदा और इस तरह से वह सबसे महंगी भारतीय महिला पहलवान बनीं.
 
9 खिलाड़ियों की टीम
सीजन दो के लिए दिल्ली, पंजाब, मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जयपुर की फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया. इसमें नौ सदस्यीय टीम तैयार करने के लिए हर टीम के पास दो करोड़ रुपये की राशि थी. टीम में पांच पुरुष और चार महिला पहलवानों का चयन किया जाना है. इस नौ सदस्यीय टीम में पांच भारतीय और चार अंतरराष्ट्रीय पहलवान हो सकते हैं.

Tags

Advertisement