चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 477 रनों पर ही रोक दिया. इस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली फील्ड पर जबरदस्त कारनामा कर रहे हैं.
दर्शक सोचने को मजबूर हैं कि विराट बिना दुरुस्त नजरों के कैसे टेस्ट मैच खेल रहे हैं? कैसे स्लिप में जबरदस्त कैच पकड़ रहे हैं? लेकिन ये सच है विराट की इस टेस्ट में कहीं पर निगाहें हैं तो कहीं पर निशाना लगा रहें हैं.
हेलमेट पर निशाना
टेस्ट मैच के दोनों ही दिन विराट ने फील्डिंग के वक्त हेलमेट पर निशाना लगाया. दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल बने आदिल रादिश को रन आउट करने के लिए विराट ने गेंद अमित मिश्रा की तरफ फेंकी. बीच में डाउसन आ गए और किसी तरह उन्होंने गेंद को अपने हेलमेट पर लगने से बचाया.
इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे डाउसन विराट को घूरने लगे और वीडियो में देखें पूरा शो…