बैडमिंटन: यूएस ओपन में साई के साथ मिली भारत को बड़ी जीत

न्यूयार्क. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत यूएस ओपन ग्रां प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए.वहीं, पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी तथा महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. छठे […]

Advertisement
बैडमिंटन: यूएस ओपन में साई के साथ मिली भारत को बड़ी जीत

Admin

  • June 20, 2015 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

न्यूयार्क. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत यूएस ओपन ग्रां प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए.वहीं, पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी तथा महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

छठे वरीय साई ने 12वें वरीय हांगकांग के एनजी का लोंग अंगस को शुक्रवार को 32 मिनट में 21-8 21-14 से हराया. विश्व के 38वें वरीयता प्राप्त साई अब सेमीफाइनल में विश्व के शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेइ से भिड़ेंगे. 

पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में मनु-सुमित की जोड़ी ने इंग्लैंड के मार्कस इलीस और क्रिस लैंग्रीज को 42 मिनट में 22-20, 21-13 से हराया. भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में चौथे वरीय जापान के ताकेसी कामुरा और कीगो सोनोडो से भिड़ेगी. महिला युगल वर्ग में ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने 28 मिनट में सातवें वरीय जर्मनी की जोहाना गोलिस्जेविस्की और कार्ला नेल्टे को 21-17, 21-14 से हराया. विश्व चैम्पियनशिप-2011 का कांस्य पदक जीतने वाली यह भारतीय जोड़ी अंतिम-चार में जापान की एयाने कुरिहारा और नारू शिनोया का सामना करेगी. 

IANS

Tags

Advertisement