मुंबई : मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए के अध्यक्ष पद से शरद पवार ने इस्ताफी दे दिया है. लोढ़ा कमेटी के सुधार संबंधी सिफारिशों को लागू करते हुए शदर पवार ने अपना इस्तीफा दिया है.
भारत में क्रिकेट प्रशासन में सुधार लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोढ़ा कमेटी का गठन किया था. जिसके बाद उसने कुछ सिफारिशों को बीसीसीआई को लागू के लिए कहा लेकिन बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सुझाई कुछ सिफारिशों का विरोध करने लगा. इन सिफारिशों में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का क्रिकेट बोर्ड का सदस्य बनने पर रोक लगाना एक अहम सिफारिश थी.
विरोध को किया दरकिनार
बीसीसीआई के इस विरोध को दरकिनार करते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए इन सिफारिशों को लागू किया गया. जिसकी वजह से 76 साल के शदर पावर को एमसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बीसीसीआई की क्यूरेटिव याचिका को भी खारिज कर दिया था. जिसके बाद बीसीसीआई के पास कोई कानूनी विकल्प भी नहीं बचा है और उसे लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करना ही होगा.