नई दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह आज पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका के खिलाफ रिंग में उतरेंगे. अब तक विजयी रहे विजेंद्र इस मुकाबले में अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब को बचाए रखने के लिए जी जान लगा देंगे.
शनिवार को विजेंदर का सामना अब तक के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी से होगा. इस मुकाबले में दस राउंड होंगे. अब तक चेका ने विजेंद्र पर जुबान से काफी वार किए हैं जबकि विजेंद्र ने उनकी बातों को हरबार दरकिनार किया है.
काम मुक्के जड़ना
मुकाबले से पहले शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर वजन नापने की प्रक्रिया भी हुई. जिसमें उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि उनका काम मुक्के जड़ना है और शनिवार को वो ये कर दिखाएंगे.
कहीं नहीं जा रहा खिताब
विजेंदर ने जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब जीता था. जिसके लिए उन्होंने कहा कि यह खिताब कहीं नहीं जा रहा है. इसे वो बरकरार रखेंगे.
डब्ल्यूबीएफ विश्व चैम्पियन रह चुके हैं और फिलहाल अंतरमहाद्वीप सुपर मिडलवेट चैम्पियन मुक्केबाज चेका को 43 मुकाबलों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 17 नॉकआउट के साथ 32 जीत दर्ज की हैं. वहीं दूसरी तरफ विजेंदर ने अब तक अपने सातों मुकाबले जीते हैं, जिसमें 6 नॉकआउट्स शामिल हैं.