चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी खत्म हो चुकी है. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 477 रनों पर ऑलआउट हो गई.
दूसरे दिन चेन्नई के मैदान पर 284 रनों से आगे खेलने आई इंग्लैंड की टीम को दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया. अश्विन ने बेन स्टोक्स के रूप में टीम को पांचवी सफलता दिलाई. ईशांत ने भी अपना कमाल दिखाते हुए जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए 300 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम को छठा झटका भी दे दिया.
मोइन अली की पारी पर लगाम
शतकीय पारी खेलने वाले मोइन अली की पारी पर उमेश यादव ने लगाम लगाई. 321 रनों के स्कोर पर मोइन को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर टीम को सातवीं साफलता भी मिल गई. इसके बाद आठवें विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों को काफी मशक्त करनी पड़ी.
आठवें विकेट के लिए साझेदारी
आदिल रशीद और लाइम डावसन ने आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया. इस जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी को उमेश यादव ने तोड़ा और आदिल को पार्थिव के हाथों कैच आउट करा दिया. नौवें विकेट के रूप में स्टूअर्ट ब्रोड रन आउट हो गए और जैक बैल का विकेट लेकर अमित मिश्रा ने टीम को 10वीं सफलता भी दिला दी.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 146 रनों की पारी मोइन अली ने खेली. वहीं भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा 3 विकेट, उमेश यादव और ईशांत शर्मा 2-2 विकेट, अश्विन और मिश्रा ने 1-1 विकेट हासिल किया. फिलहाल भारत की तरफ से लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल ने ओपनिंग की है.