चेन्नई: भारत और इंग्लैंड का पांचवा और आखरी टेस्ट मैच चेन्नई में जारी है और खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर मोइन अली (139) और लियान डॉसन (0) हैं.
दूसरे सिन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही है. पहले दिन नॉट आउट रहने वाले बेन स्टोक्स (6) आज पहले ही ओवर में आउट हो गए. अश्विन के इस ओवर की पांचवीं बॉल पर पार्थिव पटेल ने उन्हें कैच कर लिया.
इससे पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 284 रन बनाए थे. पहले दिन इंग्लैंड की पारी कुछ इस तरह की थी.
मैच में पहले दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को पहला झटका 6ठें ओवर में लगा था. 6ठें ओवर में जब इशांत ने जेनिंग्स 1 रन पर आउट कर दिया था. इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया था. उन्होंने कप्तान एलिस्टर कुक (10) को स्लिप में खड़े विराट के हाथों कैच करा दिया था. इस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 21 रन था.
तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया को काफी इंतजार करना पड़ा था. मेहमान टीम का अगला विकेट 162 रन पर गिरा था. जो रूट (88) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर थे. उन्हें जडेजा की बॉल पर पार्थिव पटेल ने कैच कर लिया. इस विकेट का फैसला 54.3 ओवर में डिसीजन रिव्यू के जरिए हुआ था.