नई दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चताओं का खेल कहा जाता है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण साउथ अफ्रीका की लोकल महिला टीम के टी20 मैच की एक पारी के दौरान देखने को मिला. जब एक टीम के 8 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही की इस टीम ने फिर भी मुकाबला जीत लिया.
दरअसल, साउथ अफ्रीका की लोकल महिला टीम मपुमलांगा अंडर-19 और ईस्टर्न अंडर-19 के बीच T20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मपुमलांगा टीम के 8 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए, 1 खिलाड़ी 0 पर नॉटआउट रहा और 2 को बैटिंग नहीं मिली लेकिन फिर भी स्कोरबोर्ड पर टीम ने 169 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसमें से 9 रन ही अतिरिक्त थे.
एक के अलावा सब फेल
इस मैच की खास बात ये रही कि टीम की ओपनर शानिया-ली स्वार्ट ने अकेले ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और 160 रन ठोक डाले. इनके अलावा पूरी टीम एक रन भी नहीं बना पाई और 0 पर आउट हो गई.
मैच पर कब्जा
स्वार्ट ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 12 छक्कों की बदौलत 160 रनों की पारी को अंजाम दिया. स्वार्ट की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए और मैच का नतीजा अपने पक्ष में करते हुए 42 रन से मैच पर कब्जा कर लिया.
विपक्षी टीम ईस्टर्न 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी. ये मैच दो दिन पहले ही क्रिकेट नेशनल्स टूर्नामेंट में हुआ था.