नई दिल्ली : चेन्नई टेस्ट के पहले दिन विराट बने घनचक्कर. एक नहीं, दो नहीं कई बार ऐसा हुआ. जो रूट और विराट की बल्लेबाजी की जंग जग जाहिर है लेकिन अगर विराट ही रूट को पांच रन तोहफे के तौर पर दे देंगे तो हैरानी होगी ही.
अश्विन की गेंद पर रूट के बल्ले से गेंद छूकर निकलती है. रूट रन के लिए दौड़ते है जबकि स्लिप में खड़े विराट गेंद पकड़ने. विराट थ्रो करते हैं लेकिन गेंद स्टंप पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट से टकरा जाती है. रूट को तोहफे में 5 रन मिल जाते हैं.
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक मैदान पर रखे किसी भी अतिरिक्त समान से होने वाली रुकावट पर 5 रन विरोधी टीम को दिए जाते हैं. इसी तरह दो बार और विराट कोहली कुछ कनफ्यूज नजर आए. हालांकि, इस कनफ्यूजन का टीम इंडिया को नुकसान नहीं हुआ. इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में बताएंगे कि चेन्नई टेस्ट मैच में कहां-कहां चीकू को आया ‘चक्कर’.
वीडियो में देखें पूरा शो.