दुबई : रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ने रियो की हार का बदला वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में ले लिया है. रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली कैरोलिना मारिन को मात देकर सिंधू सुपर सीरीज के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
रियो ओलंपिक में केरोलिना मारिन ने पीवी सिंधू को हराकर ही गोल्ड पदक हासिल किया था. इस हार का बदला सिंधू ने वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में ले लिया है. अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में सिंधू ने मारिन को 21-17, 21-14 से सीधे सेटों में मात दी है.
आक्रामक खेल
50 मिनट से भी कम समय तक चले इस मुकाबले में सिंधू ने आक्रामक खेल अपनाए रखा. सिंधू ने मारिन को पूरे खेल में खुद पर हावी होने का एक भी मौका नहीं दिया और मारिन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली.
खतरा
अपने पहले ग्रुप मुकाबले में सिंधू ने अकाने यामागुची को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में सिंधू को चीन की यू सुन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद सिंधू पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा था.
बता दें कि सिंधू ने तीन मे से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है जबकि मारिन एक भी मैच नहीं जीत पाई और बाहर हो गईं हैं.