Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hockey: भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम फाइनल में

Hockey: भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम फाइनल में

अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए भारतीय टीम ने हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप-2016 का सेमीफाइनल मुकाबला भी जीत लिया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात देकर मेजबान टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
  • December 16, 2016 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए भारतीय टीम ने हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप-2016 का सेमीफाइनल मुकाबला भी जीत लिया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात देकर मेजबान टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
 
 
भारत टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में शुरू से ही पकड़ बना रखी थी. समय खत्म होने तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी. जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम पर 4-2 से जीत दर्ज की. अब भारत की बेल्जियम से फाइनल मुकाबले में 18 तारीख को भिड़ंत होगी.
 
 
सभी मुकाबले जीते
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को मात दे दी थी. भारतीय टीम ने सभी तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. अपने पहले मैच में मेजबान टीम ने कनाडा को 4-0 से मात दी थी और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 5-3 से हराया था. इसके बाद अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी. 
 

Tags

Advertisement