दुबई : ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के दूसरे ग्रुप मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. सिंधू को चीन की यू सुन से मात मिली है.
अपने ग्रुप का दूसरा मुकाबला खेलते हुए सिंधू को चीन की यू सुन से कड़ी टक्कर मिली. 50 मिनट से भी कम वक्त तक चले इस मुकाबले में चीन की खिलाड़ी ने सिंधू पर 21-15, 21-17 से जीत दर्ज की. सिंधू का इस मैच प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा. जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
केरोलिना मारिन से मुकाबला
सिंधू को अब अपना अगला मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की केरोलिना मारिन से खेलना होगा. दोनों की इससे पहले भिंड़त रियो ओलंपिक में हुई थी. जहां मारिन ने रियो फाइनल में सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. इस मुकाबले में सिंधू ओलंपिक हार का बदला जरूर चुकता करना चाहेंगी
बता दें कि हाल ही में चाइना ओपन खिताब को अपने नाम करने वाली सिंधू ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 के अंतर से हराया था.