Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 284/4

INDvsENG: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 284/4

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने चार विकेट पर 284 रन बना लिए हैं.

Advertisement
  • December 16, 2016 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने चार विकेट पर 284 रन बना लिए हैं.
 
इससे पहले पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके तो दिए लेकिन फिर मेहमान टीम के विकेट लेने के लिए टीम के गेंदबाज झूझते नजर आए. 
 
शुरुआती झटके
दिन का पहला विकेट कीटोन जेनिंग्स के रूप में भारत को 7 रनों पर ही मिल गया. इंशात की गेंद पर पार्थिव ने कैच लेकर उन्हें आउट किया. इसके बाद जल्द ही रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कूक को अपनी फिरकी का शिकार बनाया. टीम के 21 रनों के स्कोर पर ही कोहली के हाथों कैच आउट कराकर कूक को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
 
साझेदारी
दूसरे विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम ने संभल कर खेलते हुए रन बटोरने शुरू किए. तीसरे विकेट के लिए जो रुट और मोइन अली के बीच 146 रनों की साझेदारी हुई. इस जोड़ी पर जडेजा ने ही लगाम लगाई. शतक की और कदम बढ़ा रहे रुट को 88 रनों पर पटेल के हाथों कैच आउट करा जडेजा ने टीम को तीसरी सफलता दिला दी.
 
इसके बाद टीम को चौथी सफलता भी जडेजा ने ही दिलाई. अर्धशतक बनाने से महज एक रन पहले 49 रनों पर बैरस्टॉव का विकेट लेकर टीम की झोली में चौथा विकेट भी आ गया. पहले दिन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन मोइन अली ने बनाए.
 
जडेजा चमके
पहले दिन का खेल खत्म होने तक मोइन अली अपनी शतकीय पारी के साथ 120 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इनके अलावा बेन स्टॉक्स भी दूसरे छोर पर 5 रन बनाकर बने हुए हैं. पहले दिन भारत की तरफ से चार में से तीन विकेट रविंद्र जडेजा ने और एक विकेट इशांत शर्मा ने लिया.

Tags

Advertisement