Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hockey World Cup: स्पेन को मात देकर भारत सेमीफाइनल में

Hockey World Cup: स्पेन को मात देकर भारत सेमीफाइनल में

हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप-2016 के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने स्पेन को मात दे दी है. स्पेन पर जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है.

Advertisement
  • December 15, 2016 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप-2016 के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने स्पेन को मात दे दी है. स्पेन पर जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है.
 
 
भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम अपने दूसरे खिताब को जीतने की ओर बढ़ गई है. स्पेन की टीम को भारतीय टीम ने 2-1 से हरा दिया. अब भारत की सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी.
 
 
तीनों लीग मुकाबले जीते
अपने लीग मुकाबलों में भी भारत ने सभी तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. अपने पहले मैच में मेजबान टीम ने कनाडा को 4-0 से मात दी थी और दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 5-3 से हराया था. इसके बाद अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी. 
 
 
बता दें कि इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पहली बार यह खिताब जीता था.

Tags

Advertisement