Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: विराट से टकराना इंग्लैंड को पड़ा महंगा!

रनयुद्ध: विराट से टकराना इंग्लैंड को पड़ा महंगा!

इंग्लैंड ने जब-जब किया परेशान, टीम इंडिया ने जीत पर लिखा अपना नाम. अंग्रेजों ने साख के साथ हिंदुस्तान की सरजमीं पर कदम रखा था लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि कुक एंड कंपनी किसी तरह सीरीज खत्म होने का इंतजार कर रही है.

Advertisement
  • December 13, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंग्लैंड ने जब-जब किया परेशान, टीम इंडिया ने जीत पर लिखा अपना नाम. अंग्रेजों ने साख के साथ हिंदुस्तान की सरजमीं पर कदम रखा था लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि कुक एंड कंपनी किसी तरह सीरीज खत्म होने का इंतजार कर रही है.
 
राजकोट के मैदान में हुआ मैच ड्रॉ हुआ. इंग्लिश मीडिया ने आरोप लगाया कि विराट ने तो बॉल टेंपरिंग की थी. जो वीडियो दिखाया उसे आईसीसी ने ही मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड को नेस्तनाबूत कर दिया.
 
भारत ये मैच 246 रन के बड़े अंतर से जीता. विराट कोहली ने 167 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि पुजारा ने 119 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. हार के बाद भी इंग्लैंड टीम में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद एलिस्टर कुक ने बेतूके बयान दे दिये.
 
इन बेतुके बयानों ने भारतीय टीम में कैसा जोश भरा अब वो भी समझिए. मोहाली में भारत टॉस हारा लेकिन मैच में कब्जा भी हमारा ही हुआ.फिर इंग्लैंड ने मुंह चलाना बंद नहीं किया. अब जंग मुंबई की थी… इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में देखिए कैसे भरतीय टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाई और इंग्लैंड को उन्हें चुनौती देना भारी पड़ गया. 
वीडियो में देखें पूरा शो 

Tags

Advertisement