मेस्सी को हराकर रोनाल्डो ने बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम किया

पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अर्जेन्टीना के लियोनेल मेस्सी और फ्रांस के एंटॉयन ग्रीजमैन को हराकर बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोनाल्डो ने चौथी बार बैलन डी’ओर का खिताब जीता है. बैलन डी’ओर का खिताब साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिया जाता है.

Advertisement
मेस्सी को हराकर रोनाल्डो ने बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम किया

Admin

  • December 13, 2016 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अर्जेन्टीना के लियोनेल मेस्सी और फ्रांस के एंटॉयन ग्रीजमैन को हराकर बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोनाल्डो ने चौथी बार बैलन डी’ओर का खिताब जीता है. बैलन डी’ओर का खिताब साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिया जाता है.

फ्रांस फुटबॉल के आयोजकों ने बताया कि रियल मैड्रिड के खिलाड़ी रोनाल्डो के लिए यह साल शानदार रहा है. 31 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी ने हाल के 6 महीनों में रियल मैड्रिड के साथ चैम्पियंस लीग और पुर्तगाल के साथ यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती.

मेस्सी से बस एक कदम दूर हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बार्सीलोना से उनके प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी को हराकर मिला. मेसी ने 5 बार यह खिताब जीता है. रोनाल्डो सबसे ज्यादा बार बैलन डी’ओर खिताब जीतने के मामले में मेस्सी से सिर्फ एक कदम दूर हैं. 
 
इस बार मेस्सी खिताब की दौड़ में दूसरे पायदान पर रहे जबकि फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे पायदान पर रहे. खिताब जीतने के बाद रोलान्डो ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की और समर्थकों के साथ साथ रियल मैड्रिड और पुर्तगाल टीम को धन्यवाद दिया.

Tags

Advertisement