Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Hockey: भारत ने लगाई हैट्रिक, साउथ अफ्रीका को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

Hockey: भारत ने लगाई हैट्रिक, साउथ अफ्रीका को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए भारतीय टीम ने हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में तीसरे लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रिका को मात दे दी है. इस जीत के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भी जगह बना ली है.

Advertisement
  • December 12, 2016 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए भारतीय टीम ने हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में तीसरे लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रिका को मात दे दी है. इस जीत के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भी जगह बना ली है.
 
 
पूल डी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 11वें मिनट में पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद जल्द ही 29वें मिनट में दक्षिण अफ्रिका ने गोल दाग कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
 
2-1 से जीत
दूसरे हाफ में जीत के रथ पर सवार भारतीय हॉकी टीम के मनदीप सिंह ने शानदार गोल करते हुए भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. मैच के अंत तक दक्षिण अफ्रिका कोई गोल नहीं कर सका और भारत के खाते में एक और जीत आ गई.
 
 
हैट्रिक लगाते हुए भारत ने इससे पहले कनाडा को 4-0 से और इंग्लैंड को 5-3 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने आसान जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Tags

Advertisement