Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस खिलाड़ी ने टैक्स में की हेरा-फेरी, स्विस बैंक में जमा है 143 करोड़ रुपये

इस खिलाड़ी ने टैक्स में की हेरा-फेरी, स्विस बैंक में जमा है 143 करोड़ रुपये

अपनी कमाई को टैक्स से बचाने के लिए लोग स्विस बैंक में अपनी कमाई को जमा करा देते हैं. इस क्रम में रियल मेड्रिड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी नाम आ चुका है.

Advertisement
  • December 12, 2016 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अपनी कमाई को टैक्स से बचाने के लिए लोग स्विस बैंक में अपनी कमाई को जमा करा देते हैं. इस क्रम में रियल मेड्रिड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी नाम आ चुका है. जिन्होंने अपनी कमाई के एक बड़े हिस्से को टैक्स से बचाने के लिए स्विस बैंक खाते में जमा करा दिया हैं.
 
स्पेन के एक अखबार के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2015 में की अपनी कमाई का ऐलान किया है. जिसके अनुसार रोनाल्डो ने साल 2015 में करीब 225 मिलियन यूरो यानी 16 अरब रुपये की कमाई की. इस कमाई को टैक्स से बचाने के लिए उन्होंने करीब 20 मिलियन यूरो को 22 स्विस बैंक खातों में जमा किया है. इसको लेकर रोनाल्डो टैक्स चोरी को लेकर काफी सुर्खियों में भी रहे थे.
 
 
म्यूचल फंड के रूप में जमा
अखबार का दावा है कि उसके हाथों रोनाल्डो की टैक्स रिटर्न के दस्तावेज की कॉपी लग चुकी है. दस्तावेजों की माने तो रोनाल्डो के करीब 20 मिलियन यूरो यानी 143 करोड़ रुपये स्विस खातों में जमा हैं. अखबार का कहना है कि रोनाल्डो ने अपने देश पुर्तगाल के 5 बैंक खातों में सिर्फ 33452 यूरो ही जमा किए हुए हैं. रोनाल्डो ने करीब 14 मिलियन यूरो को म्यूचल फंड के रूप में जमा किया हुआ है और बाकी शेयर, बॉन्ड और रियल एस्टेट में निवेश किया हुआ है.
 
बता दें कि टैक्स की हेरा-फेरी में रोनाल्डो का नाम उस वक्त सामने आया जब यह बातें आईं कि रोनाल्डो ने करीब 150 मिलियन यूरो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में छिपाए है लेकिन रोनाल्डो ने किसी भी प्रकार की टैक्स में गड़बड़ी होने की बात से इनकार किया है.

Tags

Advertisement