Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

मुंबई टेस्ट सीरीज में सोमवार को भारत ने इंग्लैंंड को एक इनिंग और 36 रन से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब भारत ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया हो.

Advertisement
  • December 12, 2016 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई टेस्ट सीरीज में सोमवार को भारत ने इंग्लैंंड को एक इनिंग और 36 रन से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब भारत ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया हो.
 
इससे पहले ऐसा 2008-09 में हुआ था जब अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने लगातार 5 सीरीज जीती थीं. इतना ही नहीं चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने साल की तीसरी डबल सेन्चुरी लगाई. इस तरह वह पिछले 139 साल के इतिहास में गातार तीन सीरीज में डबल सेन्चुरी लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. 
 
इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
 
भारत ने 8 सालों बाद  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है. पिछली बाद 2008 में भारत ने  1-0 से जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली भी तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोडा है. सचिन ने इससे पहले 2004 और 2010 में एक साल में 2 डबल सेन्चुरी लगाई थीं.
 
बता दें कि विराट इससे पहले  वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं.

Tags

Advertisement