Advertisement
  • होम
  • खेल
  • योगेंद्र यादव ने खुद को बताया जयंत यादव का चाचा, लोगों ने पूछा ‘क्या वो भी लेफ्टिस्ट हैं?’

योगेंद्र यादव ने खुद को बताया जयंत यादव का चाचा, लोगों ने पूछा ‘क्या वो भी लेफ्टिस्ट हैं?’

वानखेड़े के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने जहां दोहरा शतक जड़ा वहीं 9वें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव ने शतकीय पारी खेली.

Advertisement
  • December 11, 2016 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : वानखेड़े के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने जहां दोहरा शतक जड़ा वहीं 9वें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव ने शतकीय पारी खेली. शतक के बाद जयंत को लोग बधाई दे रहें हैं. इस बीच बधाई देते हुए नेता योगेंद्र यादव ने खुद को जयंत का चाचा बताया है. 
 
 
योगेंद्र यादव ने जयंत के चौथे टेस्ट मैच में शतक ठोके जाने के बाद ट्विटर कर खुद को जयंत का चाचा बताया है. उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गौरवान्वित चाचा के तौर पर वो जयंत यादव के पहले टेस्ट शतक का जश्न मना रहे हैं. मजा आ गया.
 
 
इस ट्वीट से पहले शायद ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी की योगेंद्र यादव जयंत यादव के चाचा लगते हैं. इसके बाद लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट करना और लाइक करना भी शुरू कर दिया.
 
 
कमेंट करते हुए एक ने लिखा कि सेंचुरी से पहले भी चाचा थे या बाद में हुए?
 
 
वहीं एक ने लिखा कि वो आपके भतीजे हैं? मुबारक हो. परिवार में कितने होनहार लोग हैं. 
 
 
दूसरी तरफ मजाक में एक ने कमेंट किया कि क्या योगेंद्र की तरह जयंत भी लेफ्टिस्ट हैं?
 
हालांकि अभी भी यह साफ नहीं है कि योगेंद्र यादव सच में जयंत के चाचा हैं या नहीं. इससे पहले कभी भी जयंत यादव ने या योगेंद्र यादव ने चाचा-भतीजे के अपने रिश्ते की बात नहीं की है.
 
 
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने 104 रनों की पारी खेल कर रिकॉर्ड कायम किया है. यह उनके करियर का पहला टेस्ट शतक भी है. अपने तीसरे टेस्ट मुकाबले में ही उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया.

Tags

Advertisement