Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG: कोहली का ‘विराट कारनामा’, दोहरा शतक जड़ तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

INDvsENG: कोहली का ‘विराट कारनामा’, दोहरा शतक जड़ तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

हर पारी में कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज फिर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट ने दोहरा शतक ठोकते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
  • December 11, 2016 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : हर पारी में कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज फिर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट ने दोहरा शतक ठोकते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
 
बतौर कप्तान तीसरा दोहरा शतक
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने वानखेड़े के मैदान में अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर, सुनील गावस्कर को भी पछाड़ दिया. विराट ने 340 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौकों और एक छक्के की बदौलत 235 रन बनाए है. कोहली के दोहरे शतक की खास बात यह है कि कोहली ने इसी साल अपने करियर के तीनों दोहरे शतक लगाए हैं और तीनों दोहरे शतक ही बतौर कप्तान के तौर पर कोहली के बल्ले से निकले हैं.
 
 
इस साल विराट के तीन दोहरे शतक में पहला दोहरा शतक 21 जुलाई 2016 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आया. विराट ने नॉर्थ साउंड में 200 रनों की पारी खेल अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था. इसके बाद 8 अक्‍टूबर 2016 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में वे उन्होंने 211 रनों का बेहतरीन पारी खेली थी.
 
 
कप्‍तान का सर्वोच्‍च स्‍कोर
विराट का 235 रनों की पारी टीम इंडिया के किसी भी कप्‍तान का सर्वोच्‍च स्‍कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. जिन्होंने बतौर कप्तान 224 रनों की पारी फरवरी 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. इन दोनों के अलावा सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के तौर पर 1999 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 217 रनों की पारी खेली थी और सुनील गावस्‍कर ने कप्तान रहते हुए 1978 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 205 रन की पारी खेली थी.
 
 
इसके अलावा विराट कोहली टीम इंडिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिसने कप्तान रहते हुए 3 दोहरे ठोक डाले हैं. साल 2016 में विराट अब तक चार शतक मारे हैं. जिनमें से तीन शतक को वो दोहरे शतक में तब्दील करने में भी कामयाब रहें हैं.
 
 
1000 रनों का आंकड़ा
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ही विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों को भी पार कर दिया है. ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं. विराट से पहले बतौर कप्तान ऐसा कारनाम साल 1997 में सचिन तेंदुलकर और साल 2006 में राहुल द्रविड़ ही कर पाएं हैं. 
 
 
सचिन से निकले आगे
बतौर कप्तान विराट का टेस्ट में यह आठवां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बतौर कप्तान बनाए गए 7 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब विराट से आगे भारत की तरफ से बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने 11 और दिलीप वेंगसरकर ने 9 शतक लगाए हैं.

Tags

Advertisement