Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG: चोटिल साहा और शमी पांचवे टेस्ट से बाहर

INDvsENG: चोटिल साहा और शमी पांचवे टेस्ट से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस बीच चेन्नई में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
  • December 11, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस बीच चेन्नई में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया है.
 
 
इंग्लैंड के साथ चेन्नई में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच में शमी और साहा दोनों ही नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दोनों खिलाड़ी चेन्नई में खेले जाने वाले पांचवा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. मेडिकल टीम की रिपोर्ट में यह पाया गया है कि साहा और शमी चेन्नई टेस्ट के लिए पूर तरह से फिट नहीं हैं. इसलिए उन्हे पांचवे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.
 
16 दिसंबर को चेन्नई में इंग्लैंड के साथ पांचवा और अंतिम टेस्ट खेला जाना है. विशाखापट्टन टेस्ट में चोटिल हुए साहा की जगह टीम में आठ साल बाद विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव पटेल की वापसी हुई थी. वहीं शमी कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

Tags

Advertisement