Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG: जीत की दहलीज पर भारत, चौथे दिन मेहमान टीम के झटके 6 विकेट

INDvsENG: जीत की दहलीज पर भारत, चौथे दिन मेहमान टीम के झटके 6 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. गेंदबाजों ने इंग्लैंड की आधी टीम को पैवेलियन वापस भेज दिया है.

Advertisement
  • December 11, 2016 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. गेंदबाजों ने इंग्लैंड की आधी टीम को पैवेलियन वापस भेज दिया है. चौथे दिन के खत्म होने तक दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. 
 
विराट का दोहरा शतक
चौथे दिन 451 रनों से आगे खेलने आई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और जयंत यादव ने आठवें विकेट के लिए मजबूत 241 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली ने जहां दोहरा शतक जड़ते हुए 235 रनों की पारी खेली. वहीं अपना तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलते हुए 9वें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव ने भी इतिहास रच दिया. जयंत यादव ने शतकीय पारी खेलते हुए 104 रनों का योगदान दिया. 
 
बढ़त हासिल
टीम इंडिया की पहली पारी 631 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम पर 231 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली. पहली पारी में भारत की ओर से मुरली विजय ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 136 रन बनाए थे.
 
दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिया. चौथे दिन के खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 49 रनों से पीछे हैं. फिलहाल इंग्लैंड की और से जोह्नी बैरस्टॉव 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Tags

Advertisement