मुंबई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में निया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस मैच में उन्होंने अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ दिया है.
चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 400 रनों के जवाब में विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा है. सबसे पहले उन्होंने चौथे दिन चौके जड़कर 150 रन का आंकड़ा छुआ और फिर इसके बाद 200 रन का स्कोर जल्द ही पार कर एक साल में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. खास बात यह है कि उन्होंने तीनों ही दोहरे शतक बतौर भारतीय कप्तान बनाए हैं.
बता दें कि इस साल का पहला दोहरा शतक उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एंटीगा के मैदान पर जड़ा था, वहीं विराट कोहली के दूसरे दोहरे शतक की बात करें तो उन्होंने इंदौर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जमाया था और आज कोहली ने मुंबई में इग्लैंड के खिलाफ तीसरा दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है.