लखनऊ : भारत में खेले जा रहे हॉकी के जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी है. भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को मात देकर मैच पर कब्जा कर लिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी के जूनियर वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 5-3 से हराकर मैच पर कब्जा कर लिया है. भारत की ओर से परविंदर सिंह, अरमान कुरैशी, हरमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और वरुण कुमार ने एक-एक गोल दागकर टीम को जीत दिला दी. जीत के साथ ही भारत की क्वॉर्टर फाइनल में जाना लगभग तय हो गया है.
5-1 से थी बढ़त
पहले हाफ में भारत इंग्लैंड की टीम से 2-1 से आगे थी वहीं दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया. भारतीय टीम ने एक बार 5-1 से बढ़त हासिल कर ली थी. मैच के आखिरी पलों में इंग्लैंड की टीम ने दो गोल दाकर हार के अंतर को तो कुछ कम कर लिया लेकिन इसे जीत में तब्दील करने में नाकाम रही.
फिलहाल भारत पूल डी में अपने दोनों मुकाबले जीत कर टॉप पर जगह बनाई हुई है.