मुबंई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने कप्तान कोहली और मुरली विजय के शतकों की बदौलत मेहमान टीम पर बढ़त बना ली है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 451 रन बना लिए हैं.
शतकीय साझेदारी
तीसरे दिन 146 रनों से आगे खेलने आई टीम इंडिया को दिन की शुरुआत में ही चेतेश्वर पुजारा के रूप में दूसरा झटका लग गया. पुजारा को जे बॉल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की मजबूत साझेदारी की. इस बीच मुरली विजय ने शतक भी जड़ दिया. आदिल रशिद ने तीसरा विकेट लेते हुए मुरली को 136 रनों के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.
कप्तान कोहली जमे
मुरली के आउट होने के बाद एक छोर से जहां कप्तान कोहली जमे हुए थे तो दूसरे छोर से टीम के विकेट गिरते जा रहे थे. कारुण नायर को चौथे विकेट के रूप में मोइन अली ने एलवीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को चौथा झटका भी दे दिया.
अश्विन का बल्ला खामोश
जल्द ही टीम इंडिया को पांचवा झटका लगते हुए पार्थिव पटेल भी पैवेलियन लौट गए. अश्विन का इस बार बल्ला खामोश ही रहा. अश्विन बिना खाता खाता खोले रुट की गेंद पर जेनिंग्स को कैच थमा बैठे.
सातवें विकेट के रूप में टीम का रविंद्र जडेजा का विकेट गिरा. जडेजा आदिल रशिद की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे. इस बीच कप्तान कोहली ने भी शतक जड़ दिया. फिलहाल भारत ने 51 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की और से कप्तान विराट कोहली 147 रन बनाकर और जयंत यादव 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.