नई दिल्ली : विराट की ये बेचैनी. पिच टूटने से पहले टूट पड़ने का वो इशारा था. जिसे देख मुरली विजय ने क्रीज छोड़ आगे बढ़ कर छक्के मारे. कप्तान की चाहत समझ पुजारा ने तो वाइड गेंदों तक को नहीं बख्शा.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 रन बनाए हैं, जिसका जवाब देने के लिए टीम इंडिया बेचैन है. वानखेड़े की लाल मिट्टी पहले दिन से उखड़ने लगी थी. दो स्पिनर्स को मैच की पहली पारी में 10 विकेट मिले और दूसरे दिन राशिद की ये महास्पिन आने वाला खतरा बता रही है.
इस खतरे को भांप कोहली एंड कंपनी जल्द से जल्द रन बटोरना चाहती है, जिसे काफी हद तक अब तक अंजाम दिया है विजय-पुजारा की जोड़ी ने. टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. अब भी इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में भारत पहली पारी में 254 रन पीछे हैं.
अब देखना यह है कि कोहली के तरकश में आगे कौन-से तीर हैं और टीम इंडिया इस पिच पर इंग्लैंड को कैसे मात दे पाती है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में देखें भारत इस चुनौती को कैसे अंजाम देगा.
वीडियो में देखें पूरा शो