नई दिल्ली : भारत की स्टार मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम अब लाइट फ्लाइवेट के 48 किग्रा भार वर्ग में वापस लोटेंगी. मैरीकॉम का कहना है कि यह उनका मूल भार वर्ग है और इसमें वो सहज रहती हैं.
शरीर को ज्यादा तकलीफ नहीं
मैरीकॉम के मुताबिक उन्होंने अपने मूल भार वर्ग में लौटने का फैसला किया है. वो अब लाइट फ्लाईवेट में फिर से खेलेंगी. उनका कहना है कि वो इस वर्ग में खेलते हुए सहज महसूस करती हैं और इस वर्ग में खेलने के लिए उनके शरीर को ज्यादा तकलीफ भी नहीं उठानी पड़ती हैं.
टोक्यो ओलंपिक
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ यानी आईबा 2020 टोक्यो ओलंपिक में दो और वजन वर्गों को शामिल करने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद मैरीकॉम ने लाइट फ्लाईवेट में खेलने का फैसला किया है.
बता दें कि 33 वर्षीय मैरीकॉम को उनके शानदार करियर के लिए आईबा की 70 वीं वर्षगांठ के मौके पर 20 दिसंबर को लीजेंड पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा. फिलहाल मेरीकॉम अभी राज्यसभा की सांसद भी हैं.