मुंबई : भारत-इंग्लैंड के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 400 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटककर एकबार फिर पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है.
दूसरे दिन 288 रनों से आगे खेलने आई इंग्लैंड की टीम के बेन स्टोक्स को अश्विन ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. टीम का छठा विकेट अश्विन का इस पारी में 5वां विकेट था. टेस्ट करियर में अश्विन ने 23वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी भी कर ली है.
हरभजन आगे
कपिल देव के नाम भी 23 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब अश्विन से इस मामले में भारतीय गेंदबाजों में हरभजन सिंह आगे हैं. हरभजन ने 25 बार ऐसा किया है. इसके बाद इस लिस्ट में टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है. जिन्होंने 35 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने 112 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके अलावा दूसरे छोर पर रविंद्र जड़ेजा ने पहली पारी में 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया.