मुबंई: भारत-इंग्लैंड के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. इंग्लैंड ने पहले दिन गुरुवार को जमकर बल्लेबाजी की. दूसरे दिन का खेल जारी है. लंच के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर सिमट गई. भारत के लिए अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट झटके.
दिन की शुरुआत में अश्विन ने पहले बेन स्टोक्स को मैदान से बाहर किया. इसके बाद जडेजा ने क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को आउट कर दिया. इसके अलावा इंग्लैंड के लिए पहले दिन कीटन जेनिंग्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ दिया. इसके साथ ही मोइन अली 50 और कप्तान एलेस्टर कुक ने 46 रन बनाएं.
लंच के बाद अश्विन ने इंग्लैंड को नौवां झटका दे दिया और जॉस बटलर के साथ 54 रन की साझेदारी कर चुके जेक बॉल को 31 रन पर, पार्थिव पटेल को विकेट के पीछे कैच करा दिया. आखिरी विकेट 400 के स्कोर पर गिरा, जब रवींद्र जडेजा ने जमकर खेल रहे जॉस बटलर को 76 रन पर आउट कर दिया.
अश्विन पहुंचे कपिल के बराबर
अश्विन ने इस मैच के दूसरे दिन तेजी से अपने विकेटों की संख्या पांच कर ली. इसके साथ ही उन्होंने पारी में सबसे अधिक बार पांच या अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों के बीच तीसरे स्थान पर आ गए. इसी के साथ करते हुए कपिल देव के बराबर पर पहुंच गए. अश्विन ने यह कारनामा 23वीं बार किया है. कपिल और अश्विन से ऊपर अनिल कुंबले (35 बार पांच विकेट) और हरभजन सिंह (25 बार पांच विकेट) हैं.