बेंगलुरु : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अब बैंडमिंटन की दुनिया में दस्तक दे दी है. तेंदुलकर ने अब प्रीमियर बैडमिंटन लीग यानी पीबीएल में फ्रेंचाइजी ‘बेंगलुरू ब्लास्टर्स’ में हिस्सेदारी हासिल कर ली है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब ‘बेंगलुरू ब्लास्टर्स’ के सहमालिक बन गए हैं. इसमें टॉलीवुड फिल्म स्टार चिरंजीवी की भी हिस्सेदारी है. सचिन के मुताबिक इस लीग में उन्हें शानदार खिलाडियों के खेल को देखने को मौका मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु ब्लास्टर्स का समर्थन करने के लिए लोगों से अपील भी की है.
खिलाड़ियों का बढ़ेगा मनोबल
टीम के सह मालिक और व्यवसायी निम्मागड्डा प्रसाद का कहना है कि सचिन, चिंरजीवी, अकीनेनी नागाजरुन और अलु अरविंद के अलावा उन्होंने बेंगलुरू ब्लास्टर्स में निवेश किया है. इसी समूह ने इससे पहले इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम केरला ब्लास्टर्स में भी निवेश किया था. वहीं राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के मुताबिक सचिन की मौजुदगी से खिलाड़ियों का जहां मनोबल बढ़ेगा वहीं दर्शक भी खींचे चले आएंगे.
अगले महीने से शुरुआत
बता दें कि तेंदुलकर ने इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल में केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल टीम में भी हिस्सेदारी हासिल की थी. जिसके बाद अब तेंदुलकर बैडमिंटन में कदम रखते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम के सहमालिक बन गए हैं. इस बैडमिंटन लीग की शुरुआत अगले महीने से होगी.