Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: मुंबई में मौका न मिलेगा दोबारा!

रनयुद्ध: मुंबई में मौका न मिलेगा दोबारा!

25 रन जब थे तो धूल उड़ थी कि गेंद बहुत घूम रही है. 4 दिनों में मैच खत्म हो जाएगा, ड्राई विकेट है. चुनौती है विराट के लिए. विकेट मिलेंगे लेकिन अपने फेवर में कैसे करेंगे.

Advertisement
  • December 8, 2016 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 25 रन जब थे तो धूल उड़ थी कि गेंद बहुत घूम रही है. 4 दिनों में मैच खत्म हो जाएगा, ड्राई विकेट है. चुनौती है विराट के लिए. विकेट मिलेंगे लेकिन अपने फेवर में कैसे करेंगे.
 
इंग्लैंड को जल्दी आउट करके बड़ा स्कोर बनाना होगा, चौथी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो हार के खतरे हैं. अश्विन के ये विकेट इंग्लैंड से ज्यादा टीम इंडिया को डराएंगे क्योंकि टॉस कोहली नहीं कुक ने जीता है. पहली पारी इंग्लैंड की है और चौथी पारी टीम इंडिया को खेलनी है. 
 
इंग्लैंड को दूसरे दिन जल्द न समेटा गया तो हर पिच पर हर दिन स्पिन का कोटा बढ़ता जाएगा और चौथी पारी में छोटा सा स्कोर भी पहाड़ बन जाएगा. जेनिंग्स के शतक के दम पर इंग्लैंड ने वैसे भी पहला दिन अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. 
 
भारत को जीत हासिल करने के लिए क्या रणनीति बनानी होगी. इंग्लैंड को कैसे रोकना होगा. ये जानने के लिए देखें इंडिया न्यूज का शो ‘रनयुद्ध’. 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement