लखनऊ : भारत में हॉकी के जूनियर वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार को हो गया है. पहले दिन भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने कनाड़ा को मात देकर मैच अपने नाम कर लिया है.
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने कनाडा को 4-0 से हराकर विजयी आगाज किया. भारत-कनाडा के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले हाफ में भारत की ओर से सिर्फ एक गोल मनदीप सिंह ने किया. दूसरे हाफ में भारत की तरफ से किए गए तीन गोल की बदौलत कनाडा को मात दे दी.
पेनल्टी स्ट्रोक
दूसरे हाफ में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे किया. इसके बाद वरुण कुमार और अजित पांडेय के गोल की बदौलत भारतीय टीम ने बाजी मार ली. इससे पहले के मुकाबलों में छह बार की चैंपियन जर्मनी ने स्पेन पर 2-1 से जीत दर्ज की.