Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: अश्विन ने जो रूट को 21 रन पर किया आउट, इंग्लैंड 187/2

IndvsEng: अश्विन ने जो रूट को 21 रन पर किया आउट, इंग्लैंड 187/2

भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में फिलहाल इंग्लैंड दो विकेट के नुक्सान पर 187 रन बना कर खेल रहा है. मैच की शुरुआत टीम इंडिया ने टॉस जीत कर बैटिंग से की थी.

Advertisement
  • December 8, 2016 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई : भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में फिलहाल इंग्लैंड दो विकेट के नुक्सान पर 187 रन बना कर खेल रहा है. मैच की शुरुआत टीम इंडिया ने टॉस जीत कर बैटिंग से की थी.
 
भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम कर पांच टैस्ट मैचों की शृंखला अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरी है. भारत पहले ही पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है
 
अभी आखरी विकेट जो रुट ने अश्विन की गेंद पर खोई है. जो रुट 21 रन बना कर पवेलियन लौट गए. इस मैच में लोकेश राहुल की चोट के बाद वापसी हुई है लेकिन अजिंक्य रहाणे उंगली में चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे हैं. मोहम्मद समी भी घुटने की चोट की वजह से बाहर है.
 
मोहम्मद समी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है. टीम में बदलाव इंग्लैंड ने भी किया है. चोट खाये हसीब हमीद की जगह केटन जेनिंग्स को टीम में शामिल किया गया है. जेनिंग्स का यह डेब्यू मैच है.

Tags

Advertisement