Advertisement
  • होम
  • खेल
  • … तो इस वजह से टीम इंडिया को नहीं मिलेंगे नए इटेलियन सूट

… तो इस वजह से टीम इंडिया को नहीं मिलेंगे नए इटेलियन सूट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी के उस सुझाव को बोर्ड ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने क्रिकेटरों के लिए 50 नए सूट जारी करने के लिए कहा था.

Advertisement
  • December 8, 2016 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी के उस सुझाव को बोर्ड ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने क्रिकेटरों के लिए 50 नए सूट जारी करने के लिए कहा था. उन्होंने 19 नवंबर को ई-मेल के जरिए बीसीसीआई के प्रेसीडेंट अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के सहित दूसरे स्टाफ सदस्यों से इस बारे में राय मांगी थी. जिसे साफ मना कर दिया गया है.
 
दरअसल, 19 नवंबर को सीईओ राहुल जौहरी ने अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के सहित दूसरे स्टाफ सदस्यों को ई-मेल भेजकर एक सुझाव एक सुझाव पेश किया था. जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय टीम को औपचारिक पोशाक की बहुत ही ज्यादा जरूरत है. जिसके लिए वो सभी खिलाड़ियों के लिए इटेलियन सूट सिलवाना चाहते हैं. जिसमें हर एक सूट की पर लागत 2.5 लाख की है और वो इसे सिलवाने का आदेश देना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने मेल में इस विचार को बोर्ड से हरी झंड़ी दिखाने का अनुरोध भी किया था.
 
यह हो सकती है वजह
खबर है कि बोर्ड के पुराने मेम्बर्स इसे एक गैरजरूरी खर्चे के रूप में देख रहें हैं. इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई के खर्चों पर कोर्ट की गहरी नजर है और यही कारण रहा है कि क्रिकेटरों के इस अंतराष्ट्रीय ब्रांड की पोशाक की इजाजत नहीं दी जा रही है.
 
इसके अलावा बीसीसीआई सचिव शिर्के और विचार-विमर्श बोर्ड कानूनी सलाहकार अभिनव मुखर्जी  इशारा करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बीसीसीआई कोई भी निर्णय तब कर ना ले जब तक बोर्ड और स्टेट संघ लोढ़ा समिति की सिफारिशों स्वीकार नहीं कर लेती हैं. इसके अलावा अभिनव मुखर्जी ने अपने मेल में कहा है कि “मेरा सुझाव है कि इस मुद्दे पर लोढ़ा समिति के साथ सत्यापित किया जाना चाहिए.

Tags

Advertisement