नई दिल्ली : भारत की टॉप टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक से हिंदुस्तान और पाकिस्तान से होने के कारण कोई न कोई सवाल अक्सर पूछा जाता है. इसी तरह इस बार एक कार्यक्रम में सानिया से एक अजीब सवाल पूछ लिया गया. हालांकि, सानिया ने संतुलन के साथ उसका जवाब दिया.
हाल ही में टीवी कार्यक्रम ‘यारों की बारात’ में सानिया मिर्जा से सवाल पूछा गया कि उनका होने वाला बच्चा किस देश से खेलेगा? सानिया ने इसका बेबाकी से जवाब दिया.
मशहूर फिल्म डायरेक्टर और ‘यारों की बारात’ टॉक शो के होस्ट साजिद खान ने सानिया से सवाल किया, ‘मैं आपसे पाकिस्तान और भारत के हर इंसान की तरफ से एक सवाल पूछना चाहता हूं. आपकी शादी को छह साल हो चुके हैं और अब आपका बच्चा भी होगा. अगर आपका बच्चा खिलाड़ी बनना चाहे तो वह भारत के लिए खेलेगा या पाकिस्तान के लिए?’
सानिया ने भी बिना देरी किये इसका जवाब दे डाला. उन्होंने कहा,’सच बताऊं तो हम दोनों के बीच कभी इसे लेकर बात नहीं हुई. हमें नहीं पता. हो सकता है कि वह खिलाड़ी न बनना चाहे, बल्कि ऐक्टर, टीचर या डॉक्टर बनना चाहे. यह अभी दूर की सोच है. मुझे हिंदुस्तानी होने पर गर्व है और शोएब को पाकिस्तान होने पर. फिलहाल हमें पति-पत्नी होने पर गर्व है.’ सानिया इससे पहले भी अटपटे सवालों का जबरदस्त जवाब देती रही हैं.