Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 2016 में किसी हीरो की तरह जब अनुष्का को बचाने आए थे विराट कोहली

2016 में किसी हीरो की तरह जब अनुष्का को बचाने आए थे विराट कोहली

क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया में वैसे तो कई किस्से 2016 में साल भर छाए रहे लेकिन विराट और अनुष्का के प्यार और ब्रेकअप की खबरें सबसे ज्यादा सुपरहिट रहीं.

Advertisement
  • December 7, 2016 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया में वैसे तो कई किस्से 2016  में साल भर छाए रहे लेकिन विराट और अनुष्का के प्यार और ब्रेकअप की खबरें सबसे ज्यादा सुपरहिट रहीं.
दोनों के रिलेशन पर उस समय परवान चढ़े जब विराट ने एक ट्वीट कर अनुष्का की हर बात पर आलोचना करने वालों को जवाब दे दिया.
दरअसल हुआ उस समय विराट कोहली जब भी आउट हो जाते तो लोग इसके पीछे अनुष्का को ही दोषी मानते और उनको ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जाता.
इसी तरह 2016 में टी-20 विश्वकप में कुछ मैचों में विराट का बल्ला नहीं चला तो ट्विटर पर फिर अनुष्का ट्रोल होने लगीं और लोग उनके बारे में उल्टा- सीधा लिखने लगे.
इस पर विराट को गुस्सा आ गया और उन्होंने लोगों को खूब धिक्कारा. उन्होंने ट्विटर पर कहा ”मुझे उन लोगों पर शर्म आती है, जो अनुष्का शर्मा को लगातार ट्रोल करा रहे हैं. अनुष्का से मुझे सिर्फ पॉजिटिविटी ही मिली है.’

इस ट्वीट के बाद विराट-अनुष्का के संबंधों पर एक बार फिर से खूब चर्चा होने लगी क्योंकि इससे पहले मीडिया में खबरें आ रही थीं कि दोनों के ब्रेकअप हो गया है. 
अनुष्का के लिए किए ट्वीट को फैन्स ने खूब लाइक किया था. इसे 39 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया.
गौरतलब है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर हर साल #yearontwitter रिपोर्ट जारी करता है. जिसमें साल भर छाए ट्रेंड्स के बारे में बताया जाता है.  इस ट्वीट को गोल्डन ट्वीट ऑफ 2016’ घोषित किया गया है. 

 

Tags

Advertisement