लखनऊ : भारत में कल से हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इस वर्ल्ड कप में दुनिया की 16 टीमें खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी. पहला मुकाबला भारत का कनाडा के साथ खेला जाएगा.
हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर होगी. जूनियर वर्ल्ड कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का पहला मैच 8 दिसंबर को भारत और कनाडा के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए हैं.
16 टीमें
दस दिनों तक चलने वाले इस जूनियर वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, हॉलैंड, न्यूजीलैंड और स्पेन की टीम भाग ले रही हैं.
18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.