Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: चौथे टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल करेंगे विकेटकीपिंग, साहा नहीं हैं फिट

IndvsEng: चौथे टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल करेंगे विकेटकीपिंग, साहा नहीं हैं फिट

भारत-इंग्लैंड के बीच वानखेड़े के मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को चौथे टेस्ट मैच में भी जगह दी गई है.

Advertisement
  • December 7, 2016 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : भारत-इंग्लैंड के बीच वानखेड़े के मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को चौथे टेस्ट मैच में भी जगह दी गई है.
 
 
टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल हो जाने के बाद पटेल को टीम में जगह दी गई थी. जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग की कमान पटेल ने संभाली थी. अब चौथे टेस्ट मैच के लिए भी साहा फिट नहीं है. जिस कारण पार्थिव पटेल ही टीम का हिस्सा रहेंगे और विकेटकीपिंग का दारोमदार संभालेंगे.
 
 
शानदार प्रदर्शन
दरअसल, साहा को विशाखापट्टम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाईं जांघ में चोट लग गई थी. जिसके बाद उनका अभी तक इलाज चल रहा है. इसके बाद आठ साल के बड़े अंतराल के बाद पटेल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पटेल ने मोहाली में 42 और 67 रन बनाए थे.
 
 
बता दें कि टीम प्रबंधन ने पार्थिव के इस प्रदर्शन के बावजूद विकेटकीपिंग में साहा को पहली पसंद बताया था. टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 8 दिसंबर को अपना चौथा टेस्ट मैच खेलेगी.

Tags

Advertisement