Advertisement
  • होम
  • खेल
  • साल 2016 में ट्विटर के टॉप हैशटैग, खेलों का दिखा दबदबा

साल 2016 में ट्विटर के टॉप हैशटैग, खेलों का दिखा दबदबा

ट्विटर इंडिया हर साल #YearOnTwitter के जरिए साल के सबसे ज्यादा चर्चित टॉप टेन मुद्दों की लिस्ट पेश कर करता है. इस साल भी ट्विटर इंडिया ने अपनी यह लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक भारत में साल 2016 में खेल से जुड़े हैशटैग सबसे ज्यादा ट्रैंड किए हैं.

Advertisement
  • December 7, 2016 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ट्विटर इंडिया हर साल #YearOnTwitter के जरिए साल के सबसे ज्यादा चर्चित टॉप टेन मुद्दों की लिस्ट पेश कर करता है. इस साल भी ट्विटर इंडिया ने अपनी यह लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक भारत में साल 2016 में खेल से जुड़े हैशटैग सबसे ज्यादा ट्रैंड किए हैं.
 
 
#Rio2016
साल 2016 में रियो ओलंपिक का आयोजन हुआ था. खेलों के इस महाकुंभ में भारत की पीवी सिंधू, दीपा करमाकर और साक्षी मलिक ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था. जिस कारण #Rio2016 हैशटैग भारत में नंबर वन पर रहा.
 
 
T20 वर्ल्ड कप
इसके बाद नंबर दो पर #IndvsPak हैशटैग रहा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान यह हैशटैग चला. भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को मात दी थी. इसके बाद तीन नंबर पर वर्ल्ड कप का ही #WT20 हैशटैग रहा.
 
 
#IndvsAus
साल के पहले महीने में ही ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत दौर पर पांच एकदिवसीय और तीन T20 मुकाबले खेलने आई थी. एकदिवसीय सीरीज में भारत को जहां 4-1 से सीरीज गंवानी पड़ी वहीं T20 सीरीज में भारत ने कंगारुओं का 3-0 से सुपड़ा ही साफ कर दिया. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर #IndvsAus हैशटैग नंबर चार पर रहा.
 
 
#IndvsWI
नंबर पांच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चित स्कीम #MakeInIndia रही. इसके बाद छठे पायदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट मैच सीरीज के कारण #IndvsWI हैशटैग ट्रैंड किया. भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया था. सातवें पायदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच T20 वर्ल्ड कप में खेले गए रोमाचंक मुकाबले के कारण #IndvsBan रहा. भारत ने एक रन से ये मुकाबला अपने नाम किया था.
 
 
#PVSindhu
रिओ ओलंपिक में रजत पदक और हाल में चाइना ओपन जितने वाली पीवी सिंधू के नाम का हैशटैग #PVSindhu नंबर आठ पर रहा. भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर किया था जिस कारण चले #SurgicalStrike को इस लिस्ट में नंबर 9 की जगह मिली है. भारत में जेएनयू में काफी सुर्खियों में रहा जिस कारण #JNU हैशटैग को इस लिस्ट में नंबर 10 की जगह मिली है.

Tags

Advertisement