रद्द हो सकता है भारत-इंग्लैंड सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच !

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो सकता है. भारत-इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट चैन्नई में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खेला जाना है.

Advertisement
रद्द हो सकता है भारत-इंग्लैंड सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच !

Admin

  • December 6, 2016 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो सकता है. भारत-इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट चैन्नई में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खेला जाना है. वही जयललिता की मौत के चलते राज्य सरकार ने 7 दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है. 
 
जे. जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक मनाया जा रहा है। जिसके चलते इंगलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के चेन्नई में आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर जयललिता के निधन पर शोक जाहिर किया. इसके साथ कहा कि 17 दिसंबर से होने वाला पांचवां टेस्ट मैच चेन्नई में होगा या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 17 दिसंबर को चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो बीसीसीआई के दिमाग में एक दूसरा प्लान भी है. दक्षिण भारत के इस महानगर में स्थिति नियंत्रण में नहीं रहने की स्थिति में यहां होने वाले मैच को शिफ्ट किया जा सकता है.

Tags

Advertisement